कानपुर आज फिल्म अभिनेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व सांसद स्व0 सुनील दत्त द्वारा एकता और भाईचारे को बढावा देने के उद्देश्य से बनाए गए संगठन सद्भावना के सिपाही के प्रदेश अध्यक्ष विनय पाठक ने प्रदेश का मुख्य संरक्षक युवाओं के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी श्री हयात ज़फर हाशमी को संगठन का मुख्य संरक्षक नियुक्त किया है।
श्री पाठक ने कहा हयात ज़फर हाशमी जी द्वारा राष्ट्रीय एकता और भाईचारे को बढावा देने का जो कार्य निरन्तर किया जा रहा है पूरे देश में श्रंखलाबध्द तरीके से कोई भी व्यक्ति नही दिखाई दिया मंचों से एकता की बात करने वाले बहुत हैं परन्तु वास्तव में सड़क पर एकता भाईचारे की क्रांति लाने का प्रयास हयात जी द्वारा किया जा रहा जैसा कि स्व सुनील दत्त जी का सपना था।
सद्भावना के सिपाही संगठन को हयात ज़फर हाशमी जी के निर्देश पर प्रदेश भर चलाया जाएगा और हयात जी की नितियों पर संगठन कार्य करेगा।
पाठक ने बताया कि प्रदेश में संगठन खड़ा करने का पूर्ण अधिकार हयात ज़फर हाशमी जी को होगा हयात एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है उनको यह पद मिलने पर जौहर एसोसिएशन की टीम ने खुशी का इज़हार करते हुए उनको मुबारकबाद पेश की है मुबारक बाद पेश करने वालो मे एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान,प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू,जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी,नगर अध्यक्ष मोहम्मद शहरोज़,हाजी इख्लाक़ मिर्ज़ा,अज़ीज अहमद चिश्ती,शहाबुद्दीन रज़ा,शारिक़ मंत्री,मोहसिन सिद्दीक़ी,मोहम्मद ईशान,मोहम्मद आमिर,फैज़ान डीके,नदीम सिद्दीकी,फैज़ बेग,सैयद शाबान,रईस पहलवान,इलियास गोपी,शाहनवाज़ अन्सारी,सैफी अन्सारी,सलमान वारसी आदि लोग थे!