हाईटेंशन लाइन से अलम टकराने से जुलूस में मची भगदड़, 6 झुलसे
उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली के मोहल्ला अखलाख नगर में जुलूस ए हुसैनी में शामिल होने जा रहे कुछ युवकों का अलम वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। अलम पकड़े 6 लोग करंट लगने से झुलस गए। सभी को जाजमऊ के एक नर्सिंग में भर्ती कराया गया जहाँ 2 की हालत नाजुक देख उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया।

मोहर्रम के जुलूस में शामिल होने के लिए कुछ लोग अखलाख नगर से जा रहे थे। इन दौरान एक अलम ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन से छू गया। करंट से अलम को उठाए मो आजाद(17), रिजवान(21), मो फैसल(13), नावेद (18), मो शमीम(16) व युसुफ(21) झुलस गए। अचानक करंट लगने से घटनास्थल पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने सभी झुलसे लोगों को नर्सिंग होम भेजा। कोतवाल गंगाघाट श्याम कुमार पाल ने बताया कि करंट से झुलसे लोगों को नर्सिंग होम ले जाया गया जहां युसुफ और नावेद की हालत गंभीर होने पर दोनों को कानपुर रेफर किया गया है। बिजली विभाग के एक्सईएन उपेंद्र तिवारी ने बताया इस क्षेत्र में जुलूस उठाने की कोई सूचना उनके पास नही थी और न ही बिजली काटे जाने संबंधी कोई सूचना दी गई थी। शुक्लागंज में।जुलूस निकलता है वहा सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां की गई थी।