ग्रीनपार्क स्टेडियम में कबड्डी लीग 2019 का हुआ शुभारंभ  

कानपुर -ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को कबड्डी लीग 2019 का शुभारंभ किया गया। इस कबड्डी लीग का शुभारम्भ अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन प्रेम प्रकाश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आपको बता ते चलें की ग्रीन पार्क स्टेडियम में लगातार क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों को लेकर भी बढ़ावा दिया जा रहा है।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने के साथ-साथ अब यहां पर कई खेलो की नेशनल लेवल की प्रतियोगिताएं होती रहती है आज से यहां कबड्डी लीग का आगाज़ हुआ है। जो आज और कल् तक चलेगी। इस कबड्डी प्रतियोगिता में कई राज्यों के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान एडीजी ने विभिन्न जनपदों से आए हुए खिलाड़ियों को अपनी खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।  साथ ही उन्हें भविष्य के लिए एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में पहुंचने की शुभकामनाएं भी दी।