गोविन्द नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बने सुरेन्द्र मैथानी


कानपुर । गोविन्द नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सबसे ज्यादा भाजपा में उम्मीदवारी को लेकर घमासान रहा। आखिरकार पार्टी ने रविवार को कैडर और बेस वोट बैंक का ख्याल रखते हुए जिलाध्यक्ष उत्तर सुरेन्द्र मैथानी को उम्मीदवार घोषित कर दिया। जबकि रात भर चुनावी बाजार कार्यकर्ताओं के बीच संगठन के एक बड़े पदाधिकारी के नाम गर्म रहा। 
पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के शहर सांसद बन जाने से गोविन्द नगर विधानसभा सीट रिक्त हो गयी थी, जिस पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। इस सीट पर भाजपा में 70 से अधिक आवेदन हुए थे, जिनमें से संगठन ने 13 उम्मीदवारों की लिस्ट दिल्ली भेजी थी। इस दौरान संभावित उम्मीदवार बराबर दिल्ली में डेरा जमाये रहे और उनके समर्थक क्षेत्र में सक्रिय रहे। देर रात भाजपा के कार्यकर्ताओं में चुनावी बाजार दो उम्मीदवारों पर गर्म रहा और उनमें सबसे आगे नाम संगठन के एक बड़े पदाधिकारी का रहा। भाजपा के कार्यकर्ता इस बात को लेकर रात भर एक-दूसरे को फोन लगाकर जानकारी लेते रहे। जिसके बाद रविवार को दिल्ली से लिस्ट जारी की गयी जिसमें उत्तर जिले के अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी का नाम रहा। सुरेन्द्र मैथानी का नाम आते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उनको बधाइयां देने वालों का घर पर तांता लगने लगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा नेता रहा और संगठन ने जो भी जिम्मेदारी दी उसको शत प्रतिशत पूरा करने का प्रयास किया। मुझे खुशी है कि पार्टी ने एक आम कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया है और हर हाल में भाजपा की यहां से बड़ी जीत होगी। 
गोविन्द नगर विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं में करीब 40 फीसदी मतदाता ब्राह्मण है और यहां पर भाजपा संगठन की अच्छी पैठ है। लेकिन बसपा ने भी यहां से ब्राह्मण उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है। जिसके बाद से यही संभावना जताई जा रही थी पार्टी कैडर और बेस वोट का जरुर ख्याल रखेगी और ऐसा ही हुआ। पार्टी दोनों बिन्दुओं को देखते हुए सुरेन्द्र मैथानी पर विश्वास जताया है।