एंटीबायोटिक जागरूकता अभियान संकल्प ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रेकार्ड


कानपुर नगर, एंटीबायोटिक प्रतिरोध एक बहुत बडी चुनौती है, जिसका आज डाक्टरो को दुनिया भर में सामना करना पड रहा है। एंटीबायोटिक गैर अनुपालन एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध के प्रमुख कारको में एक रहा है। यह जानकारी एक आयोजन के दौरान देते हुए बाया गया कि जेडआई-एफडीसी लि0 ने संकल्प नामक एक अभियान चलाया, जिसमें एफडीसी स्पेक्ट्रा फील्ड टीम में मरीज, डॉक्टर, केमिस्ट और पैरामेडिकल कर्मचारी जैसे सभी प्रमुख हितधारक शामिल हुए।


बताया गया कि अधिकारिक तौर पर स्वास्थ्य मिशन हेतु एंटीबायोटिक कोर्स पूरा करने हेतु किए गये इस कार्य ने गिनीज वर्ल्ड रिकाॅडर्स शीर्षक को तोड दिया। जिफी ने अधिक से अधिक रोगियों को एंटीबायोटिक थेरेपी के पाठयक्रम को पूरा करने के महत्व के बारे में बताया तो संकल्प अभियान के माध्यम से अधिकतम संख्या में लोगों को एंटीबायोटिक चिकित्सा के पाठयक्रम को पूरा करने का वचन दिलाया।


इस दौरान इस सामजिक जागरूकता में शामिल सभी डाक्टरो, रेागियों और केमिस्टो को धन्यवाद दिया गया। इस अभियान में जीसी कंदपाल का विशेष सहयोग रहा तथा नरेन्द्र शमा ने मसूद शैकी के मार्गदर्शन में अभियान पूरा कराया।