एम्बुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल से मरीज हुए बेहाल

कानपुर । उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस चालको ने रात 12 बजे के बाद हड़ताल कर दी । कानपुर में 108 एंबुलेंस चालकों ने सभी गाड़ियों को काशीराम ट्रामा सेंटर में खड़ा कर दिया । 108 और 102 सेवा ठप्प होने से एमरजेंसी सेवाये बाधित हो गयी है । 108 एंबुलेंस चालक वेतन को लेकर कई दिनों से रणनीति बना रहे थे ।


रविवार को एम्बुलेंस चालको के नेता अजय सिंह ने कानपुर जिलाधिकारी एसएसपी व सीएमओ को पहले से ही अवगत करा दिया था । जिसपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अजय को गिरफ्तार कर लिया । अजय की गिरफ्तारी की सूचना पर सभी एम्बुलेंस चालक,टेक्नीशियन आंदोलित हो गए और उन्होंने 108 एम्बुलेंस गाड़िया काशीराम ट्रामा सेंटर में खड़ी कर आनिश्चितकालींन हड़ताल कर दी । एंबुलेंस चालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती वह गाड़ियां नहीं चलाएंगे । नई व्यवस्था के तहत उन्हें दिहाड़ी के हिसाब से वेतन दिया जाएगा,यदि दिन में कोई मरीज एंबुलेंस में नहीं जाता है तो उन्हें उसका कोई पेमेंट नहीं होगा,  इस व्यवस्था का वह लोग विरोध कर रहे हैं।