डीएम ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रथम वर्षगांठ पर रैली को हरी झण्डी दिखा किया रवाना


कानपुर देहात। आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्टेªट सभाकक्ष से जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह आदि की उपस्थिति रहे।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री तथा मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही संवेदनशील है। आयुष्मान योजना अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड से गरीबों का 05 लाख तक निःशुल्क इलाज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के 01 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि प्रत्येक गरीब को भारत सरकार/उ0प्र0 सरकार की प्रत्येक योजनओं का लाभ मिले। आयुष्मान भारत योजना से गरीब लोगो के लिए वरदान साबित हुआ है इससे गरीबों को लाभ मिल रहा है। कहा कि आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गरीबो को 05 लाख तक आयुष्मान योजना में नामित अस्पताल में निःशुल्क इलाज किया जाता है। उक्त कार्यक्रम में आशा कार्यकत्री, तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों आदि की उपस्थित रहे।