डी एम देहात ने आईजीआरएस पोर्टल की समीक्षा कर दिये निर्देश


कानपुर देहात 18 सितम्बर 2019। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस सन्दर्भ, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भों के कार्यालयवार समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा करने के पश्चात आईजीआरएस डिफाल्टर की श्रेणी में डीपीआरओ, जिला पूर्ति विभाग, बेसिक शिक्षा आदि के होने पर व अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है।  
जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में राजस्व एवं आपदा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, विद्युत, पुलिस, ग्राम्य विकास विभाग, लोक निर्माण, एलडीएम, कृषि, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला प्रोबेशन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के आईजीआरएस सन्दर्भ, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भों की गहन समीक्षा करते हुए उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की आॅनलाइन शिकायतों की माॅनीटरिंग प्रतिदिन करते हुए त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछले माह के अपेक्षा अब अधिकारियों द्वारा आईजीआरएस में रूचि ले रहे तथा अगले दिनों भी अपने अपने विभागों के आईजीआरएस पोर्टल को देखते रहे तथा जो डिफाल्टर की श्रेणी में शिकायत आये उन्हें तुरन्त ही निस्तारित कर दे।  जिलाधिकारी ने कहा कि आॅनलाइन विभिन्न सन्दर्भों के शिकायतों की माॅनीटरिंग शासन स्तर पर होती है। इसमें अधिकारी गम्भीर होकर नियमित रूप से आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जनता दर्शन में जो शिकायतें प्राप्त होती हैं तथा सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं मुख्यमंत्री सन्दर्भ सहित विभिन्न सन्दर्भों का निस्तारण समयबद्ध ढंग से अधिकारीगण करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, समस्त एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ, डीडीओ, पीडी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।