भाजपा सरकार में किसान व व्यापारी परेशान, मंहगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर


समर्थकों के साथ मौजूद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिददीकी। 


गुरसहायगंज (कन्नौज)। भाजपा सरकार में आम आदमी से लेकर किसान व व्यापारी सभी परेशान है। किसानों को फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल पा रहा है। तो व्यापारी दुकानदारी न होने से परेशान है। लगातार बढ रही महगाई ने आम आदमी की कमर तोडकर रख दी है। 
यह बात शनिवार को नगर के गांधी नगर स्थित आवास कार्यालय पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तहसीन सिददीकी ने कही। उन्होने आगे कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से जन विरोधी है। उसे सिर्फ कारपोरेट घरानों की चिंता है। आम आदमी से लेकर किसान, व्यापारी व युवा परेशान है। युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे है तो कानून व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड चुकी है। प्रदेश में खुलेआम अपराध हो रहे है। महिला सुरक्षा का दावा करने वाली भाजपा सरकार महिलाओं को भी सुरक्षित नहीं रख पा रही है। प्रदेश में व्यापार पूरी तरह से चैपट है। जीएसटी के प्रभाव से अधिकांश उद्योग धंधे बंद हो चुके है। जिससे हजारों की संख्या में लोग बेरोजगार हुए है और उनके सामने भुखमरी की समस्या आ खडी हुई है। प्रदेश के हालात बद से बदत्तर होते जा रहे है और प्रदेश की सरकार जनता को विकास का भरोसा दे रही है। गरीब जनता का पैसा अब बैंकों में भी सुरक्षित नहीं रह गया है, भाजपा सरकार कभी भी कोई नया ऐलान कर जनता को चौंका सकती है।


इस दौरान इरफान खां, अन्ना प्रधान, दबीर खां, असद खां, नफीस खां, आदिल, सलमान वारसी, मैनूर अली आदि मौजूद रहे।