अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्मान समारोह आयोजित

कानपुर। अनमोल रत्न सेवा संस्थान सचिव डॉ राधेश्याम मिश्र की अध्यक्षता में मर्चेंट चेंबर हाल सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिंदगी चलती डगर है कल डॉक्टर राधेश्याम मिश्र गीत संग्रह विमोचन किया! मुख्य अतिथि नाथ पांडे कैबिनेट मंत्री कौशल विकास भारत सरकार अति विशिष्ट अतिथि सतीश महाना मंत्री औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश सरकार कमल रानी कैबिनेट मंत्री सांसद सत्यदेव पचौरी आदि लोगों ने कवि सम्मेलन में आकर कार्यक्रम शोभा बढ़ाई! समारोह का शुभारंभ गणेश प्रसाद गुप्त निधि प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया! यह सचिव डॉ राधेश्याम मिश्र अध्यक्ष प्रेम नारायण से मानी स्वाधा अध्यक्ष डॉ उमेश पालीवाल व भाजपा नेता निर्मल तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों कवियों का माल्यार्पण कर शाल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया! कवि सम्मेलन का शुभारंभ लखनऊ से पधारी कवियत्री व्यवस्था मिश्रा ने वाणी वंदना से की! कवि सम्मेलन में रामेंद्र मोहन त्रिपाठी ने पढ़ा राजनीति की मंडी बड़ी नशीली है लगता है यहां सब ने मदिरा पी ली है, डॉक्टर शिव ओम अंबर ने कहा सच बात कहने में जब हम हिचक जाएंगे को फाड़ देंगे कलम को तोड़ देंगे! अन्य कवियों ने डॉक्टर राजकुमार रंजन प्रशांत उपाध्याय डॉ0राकेश सक्सेना! कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शिव ओम अंबर द्वारा किया गया! इस अवसर पर प्रेम नारायण उमेश मुरारी लाल अग्रवाल दिनेश अवस्थी अजय मिश्रा हरीश चंद्र दीक्षित कमलेश शर्मा वीरेंद्र विश्नोई सुरेश गुप्ता रामगोपाल आदि लोग मौजूद हुए।