"5 ए साइड हाकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप" (पुरूष एवं महिला) ग्रीन पार्क में 22 सितम्बर से

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडिएम में दिनांक 22 सितम्बर से 27 सितम्बर,2019 तक ''5 ए साइड हाकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप'' पुरूष एवं महिला हाकी खिलाडियोें की आयोजित की जायेगी। इस ''हाकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप'' में 16 टीमें विभिन्न प्रदेशों की प्रतिभाग करेेंगी।इस चैमिपयनशिप में महिला खिलाडियों,पुरूष खिलाडियों एवं महिला एवं पुरूषों के मिक्स खिलाडियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस ''हाकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप'' की तैयारियों के लिये हाकी ग्राउण्ड में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने, खिलाडियों के अलग-अलग चेंज रूम बनाये जाने,सी0सी0टी0वी कैमरों की व्यवस्था करायें जानें सहित हाकी ग्राउन्ड के बाहर इन्टरलाकिंग टायल्स लगायें जाने के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जायें।खेल के उपकरणों की तत्काल व्यवस्था करायें जाने,खिलाडियों के ठहरने एवं उनके खान-पान की समुचित व्यवस्था किये जाने,तथा ग्रीन पार्क स्टेडियम एवं खिलाडिंयों के ठहरने वाले स्थानों में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था करायी जायें।खिलाडियों के लिये समुचित चिकित्सा की व्यवस्था भी मेडिकल टीम के साथ उपलब्ध करायी जायें।

मण्डलायुक्त,कानपुर मंडल, श्री सुभाष चन्द शर्मा ने सांयकाल ग्रीनपार्क के मीडिया सेंन्टर सभागार में उक्त दिनांक 22 सितम्बर से 27 सितम्बर,2019 तक को आयाोजित होने वाली ''हाकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप'' के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों  एवं आयोजन में सहयोग करने वाले संस्थाओं के प्रतिनधियों को दियें।बैठक में उन्होनें हाकी ग्राउण्ड में आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र पूर्ण कराये जान के निर्देश क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी को दियें। उन्होनें खेल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम हेतु आवश्यक वाटरपू्रफ टेन्ट की व्यवस्था कराये जाने,पेयजल की उपलब्धता सहित अन्य कार्यो को कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होनें निर्देशित किया कि प्रतियोगिता आयोजन के पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थायें ठीक प्रकार से कर ली जायें।उन्होनें बताया कि इस ''हाकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप'' में पुरूष हाकी खिलाडियों की कर्नाटक,उडीसा,पंजाब एवं झारखण्ड ,उ0प्र0,हरियाणा आदि प्रदेशों की टीमें प्रतिभाग करेगीं तथा महिला हाकी प्रतियोगिता में तमिलनाडु,महाराष्ट्र,कर्नाटक,उडीसा,झारखण्ड एवं पंजाब राज्यों के खिलाडियों की टीमें प्रतिभाग करेगीं।

उन्होनें''हाकी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप'' के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिये हाकी ग्राउण्ड का निरीक्षण करते हुये आवश्यक कार्यो को पूर्ण किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दियें। उन्होनें प्रतियोगिता के आयोजन के लिये टेन्ट की व्यवस्था,फर्नीचर,एवं माइक,सहित अन्य व्यवस्थायें कराये जाने हेतु निर्देश दियें।ेउन्होनें इस प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में विद्यालयों के प्रधनाचार्यो को पत्र प्रषित कर खेल में रूचि रखने वाले बच्चों एवं खिलाडियों को आमं़ित करने हेतु भी निर्देशित किया।उन्होनें इस प्रतियोगिता के प्रति लोगों को जानकारी एवं खेलों के प्रति जागरूकता लाने हेतु प्रचार प्रसार के अन्तर्गत होर्डिगं एवं फलैक्सी शहर के विभिन्न स्थलों में लगाये जाने के  निर्देश अधिकारियों को दियें। नगर निगम के अधिकारियों को ग्रीन पार्क एवं स्टेडिएम में समुचित सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने तथा बी0एस0एन0एल को ओवर हैड केबिल सहित ब्राडबैण्ड कनेक्शन एवं वाईफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें पुलिस अधीक्षक को प्रतियोगिता के दौरान समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को खिलाडियों के लिये चिकित्सा टीम सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

उन्होनें खिलाडियों महिला हाकी खिलाडियों के ठहरने की व्यवस्था कमला क्लब एवं ग्रीन पार्क स्टेडियम के सुरक्षित कक्षों में कराये जाने के निर्देश दियें।उन्होनें हाकी चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाडी को प्रमाणपत्र एवं मेमेंन्टों दिलायें जाने की व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दियें।इस प्रतियोगिता के आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित उद्यमियों एवं संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अन्नत देव,अपर जिलाधिकारी,वित्त एवं अपर जिलाधिकारी,नगर,मुख्य चिकित्साधिकारी डा0ए.के.शुक्ला,क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी श्री ए0के0सेठी,सहित उद्योग संगठन के पदाधिकारी ,श्री मनोज बंका,उद्यमी श्री विजय पंडित सहित अन्य सहयोगी संस्थानों के प्रति0तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।